Site icon The News15

Reliance Jio की service 8 घंटे तक बंद, Company ने किया 2 दिन के मुफ्त प्लान का ऐलान | The News15

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को रिलायंस जियो (Reliance Jio) की टेलिकॉम सर्विस प्रभावित रही है। इससे कई यूजर्स ने कॉल नहीं लग पाने की शिकायत की। हालांकि एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रात आठ बजे के बाद दूरसंचार सेवाएं बहाल हो गईं। लोगों को हुई समस्या के चलते कंपनी ने दो दिन के अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान का भी ऐलान किया है। # RelianceJio #breakdown #service

Exit mobile version