दिल्ली के मशहूर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में स्केलिंग माउंट यूपीएससी इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ यंग आईएएस ऑफिसर किताब का विमोचन

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली के मशहूर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में स्केलिंग माउंट यूपीएससी इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ यंग आईएएस ऑफिसर किताब का विमोचन हुआ और इस किताब को केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान ने लॉन्च किया। किताब के लेखक हैं आईएएस सज्जन यादव जो फिलहाल वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।

किताब उन आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियाँ हैं, जिन्होंने कई बाधाओं के बावजूद अपने दृढ़ संकल्प के बल पर दुनिया की सबसे कठिन और चैलेंजिंग प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाई. सिक्किम की एक दृष्टिबाधित लड़की और केरल के एक सरकारी क्लर्क से लेकर कश्मीर के एक दूरदराज़ गाँव के एक नौजवान और राजस्थान के एक आईआईटी स्नातक तक. यह पुस्तक उन सात दृढ़ निश्चयी युवा स्त्री-पुरुष अधिकारियों की अनूठी कहानियों को समेटे हुए है जिन्होंने इस कठिन IAS परीक्षा में सफलता को हासिल करके दिखाया।

इस पुस्तक में तिरुवनंतपुरम् की जूनियर क्लर्क से आईएएस बनीं मिन्नू पी.एम., बिहार के समस्तीपुर के एक छोटे से गांव दिघरा से आए हुए सत्यम गांधी, कभी एक सर्वेंट क्वार्टर में रह चुके और अब आईएएस बने भरत सिंह, दृष्टिबाधा के बावजूद आईएएस बनी अंजलि शर्मा, दक्षिणी कश्मीर के एक गांव से आने वाले वसीम अहमद भट्ट, बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा और अमेरिका की चकाचौंध का मोह त्यागकर आईएएस बनने आए लवीश की संघर्षों से भरी कहानी को बख़ूबी प्रस्तुत किया गया है.
वैसे तो इन सभी सात आईएएस की कहानियां प्रेरित करती हैं लेकिन अंजलि शर्मा की कहानी सबसे अलग है. अंजलि के पिता सिक्किम में एक फैक्ट्री में काम करते थे. जब वो दसवीं में थीं तभी उनकी आंखों की रौशनी चली गई लेकिन इस कठिन हालात के बाद भी हार मानने के बजाय उनका इरादा और मजबूत हो गया. उन्होंने ना केवल ब्रेल लिपि को नये सिरे सीखा बलकि यूट्यूब की मदद से यूपीएससी की तैयारी की. अंजलि ने किसी की मदद नहीं ली. दृष्टिहीन लोगों के लिये पढ़ाई के सीमित साधनों, खराब स्वास्थ्य और बार-बार की असफलताओं के बावजूद उन्होंने सफलता हासिल की जो कि एक मिसाल है।

बिहार के समस्तीपुर के सत्यम गांधी की कहानी भी चौंकाती है. आईआईटी-जेई और एनडीए में असफलता का मुंह देखने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी। उनके पिता ने पढ़ाई के लिए ब्याज पर पैसे लिये थे. आर्थिक तंगी, असफलताओं का ताना और कोविड को झेलते हुये उन्होंने अपनी मंजिल को पाया।

वसीम अहमद भट के पिता कश्मीर के अनंतनाग में मधुमक्खी पालन का काम करते थे लेकिन वसीम का सपना कुछ और था। वसीम अहमद के रोल मॉडल थे कश्मीरी आईएएस अधिकारी शाह फैजल और अतहर आमिर। वसीम अहमद भट ने अपने रोल मॉडल को सामने रखते हुए अपने सपनों का पीछा किया और 2022 में यूपीएससी की परीक्षा में सातवां रैंक हासिल किया।
स्केलिंग माउंट यूपीएससी इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ यंग आईएएस ऑफिसर किताबका विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि इस किताब में सज्जन यादव जी ने बहुत ही सीधी-सरल भाषा में और रोचक अंदाज में एक प्रतियोगी की मनोदशा को बताया है कि वो जब आईएएस बनने की तैयारी करता है तो किस हालात से गुजरता है. उन्होंने कहा कि हर किसी को कहीं ना कहीं से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. इस किताब में दर्ज सात सफल आईएएस कैंडिडेट की कहानी एक माइल स्टोन की तरह काम करेगी और समाज को प्रेरणा देगी।

कार्यक्रम में मौजूद भारत के जी20 शेरपा, रिटायर्ड आईएएस अमिताभ कांत ने कहा कि इस किताब में आईएएस बनने की महत्वाकांक्षा और सफलता की उस बुलंदी तक पहुंचने की जद्दोजहद को बखूबी दर्ज किया गया है जो आने वाली पीढियों को रास्ता दिखायेगी। इसके अलावा इस किताब के माध्यम से पब्लिक सर्वेंट अपना मूल्यांकन भी कर पायेंगे और अपनी जिम्मेवारियों को बेहतर तरीके से समझ पायेंगे।

स्केलिंग माउंट यूपीएससी इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ यंग आईएएस ऑफिसर किताब बताती है कि आईएएस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए भाषा, पृष्ठभूमि या शारीरिक बाधाएँ एक सीमा से ज्यादा प्रभाव नहीं डालतीं। साथ ही, सही रणनीति, एकाग्रता और कठोर परिश्रम किसी भी इंसान को दुनिया में कहीं भी पहुँचा सकते हैं. पुस्तक की किस्सागोई अद्भुत है और इसमें किसी भी प्रकार के उपदेश का पुट नहीं है। भारत के आम युवक-युवतियों के आईएएस जैसी ख़ास परीक्षा में सफल होने के ये उदाहरण ज़रूर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे, चाहे सिविल सेवा हो या कोई भी महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य, किस्सागोई शैली में कही गई ये कहानियाँ पाठकों को अवश्य अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करेंगी।

किताब सफलता की रणनीतियों और मंत्रों का सारांश भी प्रस्तुत करती है, जिन्होंने इन असाधारण व्यक्तियों को सफलता की ओर बढ़ने के लिये प्रेरित किया। साथ ही इसमें सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए अमूल्य अंतर्दृष्टि भी है। यह पुस्तक धैर्य, समर्पण और सपनों की असीम शक्ति का प्रमाण है। इस पुस्तक के हर अध्याय में उस ख़ास उम्मीदवार के जीवन के अनुभव और फलसफे को भी जगह मिली है—जो पाठकों के लिए अमूल्य हैं।

स्केलिंग माउंट यूपीएससी इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ यंग आईएएस ऑफिसर किताब के लेखक सज्जन यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 1995 बैच, एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिज़ोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारी हैं। उनकी पिछली पुस्तक इंडियाज़ वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी: फ़्रॉम काउपॉक्स टु वैक्सीन मैत्री एक राष्ट्रीय बेस्टसेलर है, जिसका स्पेनिश के साथ-साथ सोलह भारतीय भाषाओं में अनुवाद और प्रकाशन हुआ है। वे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में भी व्यापक तौर पर प्रकाशित हुए हैं।
सज्जन यादव ने प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ़ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) से सार्वजनिक स्वास्थ्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। मिनेसोटा विश्वविद्यालय अमेरिका से सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री और दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए किया है।

वे वर्तमान में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं। सज्जन यादव के पास नीति-निर्माण और कार्यान्वयन के साथ-साथ भारत सरकार व राज्य सरकारों में वरिष्ठ नेतृत्व के पदों पर रहने का तीस वर्षों का समृद्ध तथा विविध अनुभव है।लेखक सज्जन यादव को सार्वजनिक सेवा में असाधारण कार्य के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें 2017-2018 के लिए राष्ट्रीय कई-गवर्नेंस पुरस्कार और जनगणना कार्यों में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत का राष्ट्रपति पदक शामिल है।

  • Related Posts

    भाजपा करती है महिलाओं का पूर्ण सम्मान : प्रवीन लाठर

    इंद्री (सुनील शर्मा) इंद्री स्थित विश्राम गृह में इंद्री व गढी़बीरबल मंडल के नवनियुक्त मंडलाध्यक्षों व पदाधिकारियों की बैठक हुई । इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर और इंद्री…

    आतंकवाद के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन केंद्र सरकार के साथ : राकेश टिकेत

    करनाल, विसु। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत पहलगाम में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के आवास पर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात की और…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ओवैसी ने पाक को लगाई लताड़ तो चिढ़े पूर्व पाक उच्चायुक्त 

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 1 views
    ओवैसी ने पाक को लगाई लताड़ तो चिढ़े पूर्व पाक उच्चायुक्त 

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा का एक्स बैन, दे रहा था परमाणु बम की धमकी 

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 1 views
    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा का एक्स बैन, दे रहा था परमाणु बम की धमकी 

    मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा की

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 3 views
    मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा की

    भाजपा करती है महिलाओं का पूर्ण सम्मान : प्रवीन लाठर

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 3 views
    भाजपा करती है महिलाओं का पूर्ण सम्मान :   प्रवीन लाठर

    आतंकवाद के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन केंद्र सरकार के साथ : राकेश टिकेत

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 2 views
    आतंकवाद के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन केंद्र सरकार के साथ : राकेश टिकेत

    भारत विकास परिषद् कर्ण शाखा द्वारा प्रथम पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 3 views
    भारत विकास परिषद् कर्ण शाखा द्वारा प्रथम पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न