The News15

Rava rajput Society : समाज के लोगों ने एकजुट हो किया क्षत्रिय रवा राजपूत परिचय पुस्तिका चंडीगढ़ का विमोचन 

Spread the love

Rava rajput Society : समारोह में बिजनौर से पहुंचे अतिथियों का गर्मजोशी के साथ सभा अध्यक्ष संसार सिंह एवं संरक्षक श्री धूम सिंह ने किया भव्य स्वागत

पवन राजपूत 

चंडीगढ़/बिजनौर। क्षत्रिय रवा राजपूत सभा चंडीगढ़ का वार्षिक एकता सम्मेलन चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राजपूत सभा बिजनौर के अध्यक्ष शिवकुमार राजपूत  और संचालन क्षत्रिय रवा राजपूत सभा चंडीगढ़ के संरक्षक संसार सिंह ने किया।

मंचासीन अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संसार सिंह और धूम सिंह ने दूरदराज से आए अतिथि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंचासीन अतिथि गणों ने विधिवत रूप से  क्षत्रिय राजपूत परिचय पुस्तिका चंडीगढ़ का विमोचन किया।

 
इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ की रवा राजपूत कार्यकारिणी ने बहुत ही सुंदर व्यवस्था के तहत कार्यक्रम को सफल बनाया। सभा में उपस्थित सोहन पाल राणा अध्यक्ष रवा राजपूत सभा पूर्वी दिल्ली, हरी प्रकाश जी हरिद्वार, सत्यवीर सिंह मुजफ्फरनगर, महेश पाल शाहबाजपुर बिजनौर, विषम सिंह भगवानपुर, सोनू कुमार पदमपुर, राकेश कुमार प्रधान पति सरकड़ा खेड़ी, दिनेश कुमार पाडली, सत्यवीर सिंह बहेड़ी, कुलदीप कुमार आर्य महामंत्री आर्य समाज प्रतिनिधि सभा बिजनौर, इंद्रेश कुमार असगरपुर, सुभाष सिंह नयागांव, वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव कुमार जी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गणों और क्षत्रिय रवा राजपूत सभा चंडीगढ़ कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी गण एवं सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और दूरदराज से आए सभी अतिथि गणों का विशेषकर बिजनौर से आए अतिथि गणों को विशेष सम्मान देने पर आभार व्यक्त किया  और कामना की भविष्य में क्षत्रिय रवा राजपूत सभा चंडीगढ़ इसी तरह के कार्यक्रम करती रहे और समाज का नाम रोशन करें।