रत्ना प्रिया ने जीता वीनस मिसेज इंडिया-2025 और मिसेज उत्तर प्रदेश का खिताब

0
3

मुजफ्फरपुर। एनटीपीसी काँटी में कार्यरत श्री अरुण कुमार, डीजीएम (ऑपरेशन) की पत्नी श्रीमती रत्ना प्रिया ने जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित वीनस मिसेज इंडिया-2025 सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया-2025 और मिसेज उत्तर प्रदेश का खिताब जीतकर क्षेत्र और संस्थान का नाम रौशन किया है।

वीनस फिल्म्स एंड इवेंट्स द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 25 से 28 अप्रैल तक जयपुर, राजस्थान में संपन्न हुई। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से आई प्रतिभागियों के बीच श्रीमती रत्ना प्रिया ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास, रचनात्मकता और कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायकों का दिल जीत लिया। उन्हें ‘व्यूवर्स चॉइस अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल मौसमी चटर्जी, डॉ. अर्चना, सुमन कुमावत, दीपम शर्मा, डॉ. भूमिका गोविंदिनी और वीनस मिसेज राजस्थान प्रियंका गंगावत शामिल थीं।

श्रीमती रत्ना प्रिया पूर्व में एनटीपीसी ऊंचाहार बाल भवन की महासचिव रही हैं और महिला समिति की एक सक्रिय सदस्य भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here