रानीगंज साहबबांध पाड़ा दूर्गोत्सव कमेटी ने चलाया वृक्षारोपण अभियान*

 अनूप जोशी

रानीगंज- रानीगंज साहबबांध पाड़ा दूर्गोत्सव कमेटी की तरफ से गुरुवार को एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुभाषिस मण्डल,प्रदूत दत्ता,अपु चंद्र,शिवा दत्ता,मौलाय राय,बिकास बर्मन,
सुभाषिस दे,जॉय मुख़र्जी,गौतम प्रामाणिक ओर भी समेत सदस्यगण मौजूद थे। सुभाषिस मंडल ने बताया कि जिस तरह से पूरे देश और विश्व में प्राकृतिक परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, उससे बचने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है।
आज तकरीबन 20 छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए, जिससे आगे चलकर पर्यावरण संतुलित हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मोहल्ले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है और पूरे रानीगंज में इस दुर्गा पूजा कमेटी को लोग जानते हैं। कमेटी विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी संलग्न रहती है और इसी कड़ी में आज का वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। उन्होंने सभी से खाली जगह पर वृक्षारोपण करने का आग्रह किया ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे।
भविष्य में भी कमेटी की तरफ से इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *