The News15

रानीगंज : जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन के समर्थन में IMA रानीगंज शाखा ने किया 12 घंटे का प्रतीकात्मक अनशन

Spread the love

रानीगंज- कोलकाता में अपनी दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में जूनियर डॉक्टर पिछले 10 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। इसी के समर्थन में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की रानीगंज शाखा ने भी सुबह 8:00 बजे से 12 घंटे का प्रतीकात्मक अनशन किया।
IMA रानीगंज शाखा की अध्यक्ष, डॉक्टर चैताली बसु ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में यह प्रतीकात्मक अनशन किया गया है। उन्होंने बताया कि IMA के हेडक्वार्टर से डॉक्टरों के समर्थन में यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश मिला था।
इस अनशन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा की अध्यक्ष डॉ. चैताली बसु,सचिव डॉ. पियाली दास गुप्ता,कोषाध्यक्ष डॉ. सुमित अग्रवाल,डॉ. एस.के. बसु, डॉ. पी.आर. घोष,अनिर्बान घोष,देबाशीष भट्टाचार्य, अमृता घोष समेत बड़ी संख्या में डॉक्टर शामिल थे, हालांकि इमरजेंसी सेवाओं के लिए कुछ डॉक्टरों को जाना पड़ा। लेकिन उनका प्रतीकात्मक अनशन 12 घंटे तक जारी रहेगा। रानीगंज के चिकित्सक इस आंदोलन में कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों के साथ मजबूती से खड़े हैं।