Site icon

रामा एजुकेशन एमएससी होम साइंस का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा

किरतपुर। रामा इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन का एम एस सी होम साइंस चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। फूड एण्ड न्यूट्रिशन में आरफीन नाज ने 76 प्रतिशत प्रथम, दामिनी 74 प्रतिशत प्रतिशत द्वितीय एंव उजमा ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि ह्यूमन डवलपमेंट में दानिया मिर्जा ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, आफरीन ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व फरहीन ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कालेज के निदेशक डा० भूपेन्द्र सिंह, प्राचार्य डा० डबलेश कुमार, उपप्राचार्य डा० रवीश कुमार, प्रो० डा० सीडी शर्मा ने विभागाध्यक्ष प्रीति चौहान, रचना चौधरी, मोनिका सिंह, रुबी पालीवाल, जैनब आदि को परीक्षा परिणाम का श्रेय दिया एंव उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version