Ram Mandir Pran Pratistha : असम में राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोका, राहुल गांधी ने कहा- ‘मैंने क्या अपराध किया है कि मैं नहीं कर सकता दर्शन’

0
142
Spread the love

Ram Mandir Pran Pratistha: एक ओर अयोध्यता में राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश और दुनिया के लोग शामिल हो रहे हैं और दूसरी ओर असम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उनको शंकर देव मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है। कांग्रेस  नेता राहुल गांधी ने सोमवार (22 जनवरी) को आरोप लगाया कि उन्हें असम के नगांव स्थित शंकरदेव मंदिर में जाने से रोका गया है। नगांव में स्थित ‘बोदोर्वा थान’ वो धर्मस्थल है, जिसे असम के संत श्री शंकरदेव का जन्मस्थान माना जाता है. ‘बोदोर्वा थान’ मंदिर को शंकरदेव मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है. राहुल गांधी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शंकरदेव मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे आज शंकरदेव के मंदिर में जाने से रोका जा रहा है। हमें वहां आमंत्रित किया गया है और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते हैं। शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है.’ उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था, जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा, ‘हम मंदिर में जाना चाहते हैं।  मैंने क्या अपराध किया है कि मुझे मंदिर में दर्शन के लिए जाने नहीं दिया जा रहा है.’दोपहर 3 बजे के बाद दर्शन की इजाजतदरअसल, राहुल को ‘बोदोर्वा थान’ में दोपहर 3 बजे के बाद एंट्री करने की इजाजत देने की जानकारी सामने आई है। थान मैनेजमेंट कमिटी ने रविवार को कहा था, ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बहुत सारे भक्त थान में आएंगे. इसके अलावा कई सारे प्रोग्राम भी मंदिर के बाहर और भीतर आयोजित होने वाले हैं, जहां हजारों लोग जमा होने वाले हैं। इस वजह से तय किया गया है कि राहुल गांधी को दोपहर 3 बजे के बाद मंदिर में दर्शन का समय दिया जाएगा.’

11 जनवरी से दर्शन की हो रही कोशिश: जयराम रमेशवहीं, मंदिर में 3 बजे के बाद एंट्री को लेकर कांग्रेस महासचिव (कम्युनिकेशन) जयराम रमेश ने कहा, ‘राहुल गांधी बोदोर्वा थान चाहते थे। हम लोग 11 जनवरी से ही वहां जाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे दो विधायकों ने मंदिर मैनेजमेंट कमिटी से मुलाकात भी की है। हमने कहा कि हम 22 जनवरी को सुबह 7 बजे वहां आएंगे। हमें बताया गया कि हमारा स्वागत होगा.’जयराम रमेश ने बताया, ‘लेकिन कल (रविवार), हमें अचानक बताया गया कि हम दोपहर 3 बजे तक वहां नहीं आ सकते। , ये सरकार का दबाव है. हम वहां जाने की कोशिश करेंगे लेकिन 3 बजे के बाद वहां जाना हमारे लिए बहुत मुश्किल है.’ मंदिर दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं। इसके अलावा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल अन्य नेता भी वहां मौजूद हैं।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here