Site icon

Raksha Bandhan 2022 : राखी बाधंते समय इन सभी बातों का जरूर रखें ध्यान

दो रिश्तों की डोर……. भाई बहनों के प्यार का प्रतीक राखी एक ऐसा धागा है… जिसे त्योहार के रूप में मनाया जाता है….. वैसे तो रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। लेकिन इस बार राखी की तारीख को लेकर बहुत कन्फ़्यूज़न् बना हुआ है कि राखी कब है 11 को या 12 को। आज की इस वीडियो में हम आपको इन सब से जुड़ी सभी बातों के बारे में बताएंगे साथ ही राखी का त्यौहार कैसे मनाया जाता है|,राखी बंधते समय क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए, राखी बाधंते समय किन सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए और क्या है रक्षाबंधन का इतिहास, इसके बारे में भी बताएंगे।

Exit mobile version