The News15

Rakhi Sawant- पति आदिल संग ”गंगूबाई स्टाईल” में निकली ड्रामा क्वीन राखी सावंत

बॉलीवुड- ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही। बीतें दिनों राखी सावंत पर एक मॉडल की अश्लील तस्वीरें वायरल करने का आरोप लगा है जिस सिलसिले में अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को गुरूवार को पुलिस स्टेशन पुछताछ के लिए बुलाया था। यहां राखी सावंत पति आदिल संग पहुंची,जहां पर राखी ब्राउन कलर के कुर्ते और काले हिजाब में दिखीं, वही स्टेशन से निकलते समय राखी सावंत थोड़े टेंशन में नजर आ रही थीं। आदिल ने पैपराजी से उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। राखी सावंत की अग्रिम जमानत अर्जी बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत ने खारिज कर दी, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को उन्होंने पुलिस ने बुला लिया।

आपको बता दे 19 जनवरी को खबर आई थी कि राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया कि राखी ने उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल की थी जिसके बाद उन्होंने FIR दर्ज कराई थी। लेकिन अब इस मामले की पूरी सच्चाई राखी के पति आदिल ने बताई है। उन्होंने कहा कि राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था, बल्कि उन्हें पुछताछ के लिए बुलाया गया था।

पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते वक्त राखी गंगूबाई के स्टाईल में हाथ जोड़ते हुए नज़र आई। पुलिस स्टेशन से निकलते ही राखी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंची जहां उनकी मां को किसी के द्वारा खबर की भनक लग गई थी,जिसके बाद उनकी बबियत और ज्यादा खराब हो गई और उनका बीपी भी काफी लो हो गया।

Exit mobile version