राम विलास
राजगीर। शनिवार एक जून को राजगीर का नेचर सफारी, ग्लास ब्रिज, वन्यप्राणी सफारी ( जू सफारी), केविन रोपवे और घोड़ाकटोरा झील में बोटिंग बन्द रहेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर यह छुट्टी घोषित की गयी है।
जू सफारी के निदेशक हेमंत पाटिल और डीएफओ राजकुमार द्वारा निर्गत संयुक्तादेश में कहा गया है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के सप्तम चरण के तहत 29-नालन्दा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान एक जून शनिवार को को निर्धारित होने के कारण प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजगीर जू सफारी एवं नेचर सफारी का संचालन पर्यटको के लिये बंद रखा गया है।
रोपवे मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि इसी प्रकार मतदान के कारण एक जून शनिवार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से आकाशीय रज्जुपथ ( रोपवे), राजगीर एवं घोड़ा कटोरा पैडल बोट का संचालन पर्यटको के लिये बंद रहेगा। रविवार को फिर से पहले की तरह वन्यप्राणी सफारी, नेचर सफारी, ग्लास ब्रिज, रोपवे और घोड़ा कटोरा पैडल बोट का गेट पर्यटकों के लिए खुल जायेंगे।