
कई परियोजनाओं की दी सौगात
राजगीर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नालंदा जिले के राजगीर में विश्व शांति स्तूप की स्थापना के 55वें वार्षिक समारोह में शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने देश-विदेश खासकर जापान से आए अतिथियों का अभिनंदन और स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का राजगीर से काफी पुराना संबंध है.
राजगीर में विश्व शांति स्तूप की स्थापना के 55वें वार्षिक समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस विश्व शांति स्तूप का निर्माण वर्ष 1969 में जापान के फियूजी गुरुजी ने कराया था तथा इसका उद्घाटन 25 अक्टूबर, 1969 को तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी द्वारा किया गया था. तब से हर साल 25 अक्टूबर को यहां कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. वर्ष 2019 में विश्व शांति स्तूप के 50 साल पूरे हुये थे तब हमने तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिल्ली जाकर आमंत्रित किया और वे इस कार्यक्रम में आये थे, जो बहुत बड़ा कार्यक्रम हुआ था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्व शांति स्तूप की परिक्रमा की और भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने विश्व शांति स्तूप, राजगीर के 55वें वर्षगांठ के अवसर पर रोप-वे के निकट नवनिर्मित एकीकृत भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छ राजगीर अभियान का शुभारंभ किया.