The News15

अंतरराष्ट्रीय मिथिला सम्मेलन में राजीव झा को मिला ‘मिथिला रत्न’

Spread the love

जनकपुरधाम। अंतर्राष्ट्रीय मिथिला सम्मेलन देवघर में भव्य तरीके से आयोजित किया गया । मिथिला संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन में राजीव झा को नेपाल की ओर से सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘मिथिला रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्लॉथ बैंक नेपाल और खुला सीमा संवाद समूह के अध्यक्ष झा को मिथिलांचल में सामाजिक सेवाओं और मानवता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में विद्यार्थी सेवा संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू बाबू ने राजीव झा के अथक प्रयास और समर्पण की सराहना की और कहा कि उनकी समाज सेवा से स्थानीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आया है. विशेष रूप से, गरीबी उन्मूलन, मुफ्त दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करना, कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन निर्माण, डॉक्टरों की एक टीम के माध्यम से मुफ्त सेवा प्रदान करना, सीमावर्ती क्षेत्रों में समस्याओं को हल करने की पहल और नेपाल और भारत के बीच खुली सीमा में उनका योगदान महत्वपूर्ण माना गया है।

बैधनाथधाम के सरदार पंडा बैद्यनाथ पंडा, धर्म रक्षणी महासभा के महासचिव, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री राज पलिवार, बेनीपुर विधान सभा के विधायक बिनय कुमार चौधरी, सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा के प्राचार्य दिलीप चौधरी, प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रमोहन झा (परवा), प्रोफेसर चन्द्रशेखर झा (बुरहा) भाई सहित अन्य बुद्धिजीवी, पत्रकार, सरकारी अधिकारी एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे।

पुरस्कार प्राप्त करते हुए राजीव झा ने कहा कि यह उपलब्धि उनकी माता, पिता श्रीमती सोनी देवी झा, पुत्र, पुत्रवधू, बहनोई, देवरानी, ​​पुत्री की है।