Site icon

ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर ग्राम सचिव व कनिष्ठ अभियंता को दिया प्रशिक्षण

करनाल, (विसु)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुंजपुरा खंड समन्वयक पूर्ण चंद सैनी ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार के मार्गदर्शन में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा मंगलवार को खंड कुंजपुरा के समस्त ग्राम सचिव व कनिष्ठ अभियंताओं को स्वच्छ भारत मिशन के स्वीकृत विकास कार्य संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मोनिका चौधरी ने बताया कि प्रत्येक गांव में घर-घर से कचरा उठाने के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए और कूड़े को सुनिश्चित ढंग से निपटाया जाना चाहिए। जहां पर कचरा शेड नहीं बना हुआ है, उसे ग्राम पंचायत में कंपोस्ट पिट का निर्माण करवाने के लिए ट्रेनिंग दी गई। इसी प्रकार गांव में अगर कहीं पर गंदा पानी खड़ा है तो उसके लिए मैजिक पिट बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जहां पर तालाब में गांव का गंदा पानी जाता है उसे फिल्टर करने के लिए तालाब के पास सिल्ट चैंबर बनाकर वहां पर ठोस कचरे को रोका जा सकता है ताकि तालाब में प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक की पन्नियां, कपड़े आदि ना जा सकें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार संधू द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन और तरल कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तृत ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि हमें अपने ग्रामीण अंचल में सभी गांवों को कचरा मुक्त करना है और कचरे को सही ढंग से निपटान करने की विधि पर काम करना है ताकि घरों से कम से कम कचरा निकले और हम अपने गांव को कचरा मुक्त कर सकें। इस अवसर पर ग्राम सचिव सुभाष चंद्र, मिथुन, मोनू, प्रोवाइडर राणा, संजय दांगी, अमन, दीपक, रमेश, अमित चौधरी, सचिन, आकाश, रवि, रमेश, सागर वर्मा, प्रवीण, आशु कनिष्ठ अभियंता नितिन यादव, लवप्रीत वीरेंद्र धीमान इत्यादि उपस्थित रहे।

Exit mobile version