रानीगंज(अनूप जोशी)*: आसनसोल नगर निगम के 37 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के यादव पाड़ा में एक रात की बारिश की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है यादव पाड़ा के कम से कम 30 से 35 घरों में पानी घुस गया है जिससे कि लोग बेहद परेशान हैं यहां तक की हालत ऐसी हो गई है कि लोग अपने घरों में रह नहीं पा रहे हैं अपने घरों से उनको बाहर रहना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है कि ऐसा हुआ है इससे पहले भी दो बार ठीक ऐसे ही स्थिति बन चुकी है लेकिन यहां के पार्षद रूपेश यादव से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ वह सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन देते हैं लेकिन इस समस्या के समाधान को लेकर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जाता इलाके के लोगों का कहना है कि रानीगंज के कई हिस्सों की निकासी व्यवस्था को यहां के निकासी व्यवस्था से जोड़ देने की वजह से ही यह समस्या हुई है उन्होंने कहा कि अगर दूसरे इलाकों के निकासी व्यवस्था को अन्य जगहों की तरफ मोड़ दिया जाए तो फिर यह समस्या नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं किए जाने की वजह से एक रात की बारिश में ही यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि उनके घरों में सीने तक पानी घुस गया है जिस वजह से लोग बेहद परेशान हैं उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी समस्या हो गई है यहां के लोगों ने स्थानीय पार्षद रूपेश यादव को फोन किया था लेकिन उन्होंने कहा कि वह अभी किसी दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त हैं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपने वार्ड में आएंगे उन्होंने कहा कि इस तरह से अगर एक रात के बारिश में ही पूरा यादव पड़ा जलमग्न हो जाए तो यहां के लोग कहां जाएंगे।
वही इस बारे में पत्रकारों ने इलाके के पार्षद रूपेश यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि एक रात की बारिश में ही उनके वार्ड के यादव पाड़ा में इस तरह की घटना हुई है के लोग जानमग्न हो गए हैं लोगों के घरों में पानी घुस गया है एक पार्षद होने के नाते वह इस बात के लिए लज्जित हैं लेकिन उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया और विश्वास के साथ कहा कि आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा क्योंकि उसे इलाके में जो एक कच्चा हाई ड्रेन है उसको कंक्रीट का बनाने के लिए डीपीआर तैयार हो गया है और बहुत जल्द उसे पर काम शुरू हो जाएगा इसलिए आने वाले समय में यहां के लोगों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा कि वह ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का इलाका है पहले वहां पर ईसीएल सीएसआर फंड से काम होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है सबसे बंगाल को हर तरह से वंचित किया जा रहा है इसलिए ईसीएल का सीएसआर फंड भी बंद हो चुका है लेकिन उन्होंने विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द वहां पर कंक्रीट हाइ ड्रेन बनाने का काम शुरू हो जाएगा और इस परेशानी का एक स्थाई समाधान निकल जाएगा।