The News15

बिहार में मंत्री के भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Reddit
Whatsapp
Instagram

 जेसीबी से फॉर्च्यूनर खींच ले गई पुलिस

 पटना/चंपारण। बिहार के बेतिया में मजदूर का अपहरण कर उससे जबरन जमीन हड़पने के आरोपी बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी के भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। प्रकरण के मुख्य आरोपी मंत्री के भाई की फॉर्च्यूनर गाड़ी को जेसीबी से खींचकर पुलिस ले गई है। पुलिस ने पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नु समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम की तैयारी की है।
इस पूरे मामले का नेतृत्व एसडीपीओ विवेक दीप कर रहे हैं। मामले में एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आरोपी पिन्नू के संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। घटना में जिस चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया था। उसे जब्त कर लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जब्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। उसकी वैज्ञानिक जांच कराई जाएगी।
हुआ यूं कि बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से बीते शनिवार (11 जनवरी, 2025) की दोपहर हथियार के बल पर एक मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण हुआ। उसके बाद उसे मारपीट कर छोड़ दिया गया। पूरे मामले में आरोप बिहार सरकार की मंत्री पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर लगा है। घटना के बाद शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने का आरोप लगाया है।
पूरे मामले पर राजनीति तेज हो गई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री श्रीमती रेणु देवी जी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद है। उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए।
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है। सरकार और उसके मुखिया बेसुध है। हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता। यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता तो तथा वो किसी से ऊँची आवाज़ में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते! इस दानवराज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और जमीन कब्जा का मामला है। दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता डीके टैक्स देते है।