देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रही है जिसकी तैयारियां यदि कोई जल्दी अभी से शुरू हो गई है! सत्ता पक्ष विपक्ष तमाम राजनेतों ने अभी से जीत हासिल करने की रणनीति बना ली है ! जनता लगातार अटकलें लगा रही है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगा! जिसको लेकर हम भी सर्वे करने चाँदी चौक बाज़ार पहुँच गये जनता के बीच! इस सर्वे में PM मोदी के कामकाज के साथ ही साल 2024 में बीजेपी के लिए कौन सा मुद्दा सबसे बड़ा होगा इसको लेकर जनता से राय मांगी गई.