Rahul Gandhi Latest News : मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली बेल, कांग्रेस की न्याय यात्रा रोक कोर्ट पहुंचे थे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 

0
61
Spread the love
कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश (यूपी) के सुल्तानपुर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी। केरल के वायनाड से पार्टी सांसद इस मामले में पेशी के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोककर वहां पहुंचे थे। यह पूरा मामला साल 2018 का है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ा है। राहुल गांधी पर अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप था।

राहुल गांधी पेशी के लिए सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे

यह पूरा मामला चुनाव के दौरान का है। कांग्रेस के सांसद ने तब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी की थी। मामले में राहुल गांधी को 3 बार कोर्ट से नोटिस मिल चुका है। इस बार सुल्तानपुर के भाजपा नेता की अपील पर उन्हें नोटिस मिला। कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश की ओर से बताया गया था- राहुल गांधी को 20 फरवरी को सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी मिला है। यह मामला 4 अगस्त, 2018 को एक भाजपा नेता की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह रुक जाएगी और दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर 20 फ़रवरी के प्रोग्राम को शुरू करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here