
जिला प्रशासन करेगा कानूनी कार्रवाई
पटना/दरभंगा।दीपक कुमार तिवारी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरभंगा दौरे के दौरान बिना प्रशासनिक अनुमति के अंबेडकर छात्रावास पहुंचने और छात्रों को संबोधित करने के मामले में अब जिला प्रशासन उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 163 के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की तैयारी में है। यह जानकारी स्वयं राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में दी।
बिना अनुमति पहुंचे छात्रावास, पुलिस ने रोका था:
राहुल गांधी दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें वहां कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, मगर वे पीछे के रास्ते से छात्रावास पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया।
राहुल गांधी का बयान:
राहुल गांधी ने कहा, “मैं दिल्ली से आपसे मिलने आया हूं। मेरी कोशिश थी कि मैं आपसे बात करूं और आप मुझसे अपनी बात कहें। प्रशासन ने रास्ते बंद किए, रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं आप तक पहुंच गया।”
उन्होंने आगे कहा, “बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, क्योंकि सत्ता मुझ पर नज़र रख रही है। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय जनगणना की मांग की, और आपके दबाव में उन्होंने इसकी घोषणा की। लेकिन यह सरकार संविधान, लोकतंत्र और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। यह अडानी-अंबानी की सरकार है, आपकी नहीं।”
“हमारी सरकार आई तो लागू करेंगे आपकी मांगें”
राहुल गांधी ने छात्रों से वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जो कुछ छात्र चाहते हैं, उसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं गारंटी देता हूं कि भारत और बिहार में हमारी सरकार बनते ही आपकी मांगे पूरी की जाएंगी।”
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है और यह राजनीतिक मुद्दा किस दिशा में बढ़ता है।