Rahul Gandhi on Adani: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अडानी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के एक दिन बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बुधवार (8 फरवरी, 2023) को उनके भाषण को रिकॉर्ड से हटा दिया। भाषण को हटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने पूछा कि मेरे भाषण को क्यों हटा दिया गया। इसके बाद वे संसद भवन में प्रवेश करने के लिए आगे बढ़े और फिर वापस आकर बोले, ‘नहीं, मैं पूछ रहा हूं कि मेरे शब्द क्यों हटाए गए?
वहीं लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक भी जवाब नहीं दिया। अगर अडानी उनके मित्र नहीं हैं तो PM मोदी को कहना चाहिए था कि जांच कराएंगे। शेल कंपनियां बनी हैं, बेनामी पैसा घूम रहा है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। साफ है कि PM अडानी को बचा रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया कि प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के बारे में बड़े-बड़े दावे किए। जमीनी हकीकत इससे अलग है। राज्यसभा में बताया गया कि साल 2021-22 में 92 लाख लाभार्थियों ने एक बार भी रिफिल नहीं कराया। क्या कारण है कि लोग सिलेंडर नहीं भरा रहे?वही… जिसके बारे में मोदी बोल नहीं सकते- महंगाई।
राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री के जादू ने 2014 में 609वें रैंक वाले अडानी को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया। राजनीति और व्यापार के ऐसे रिश्ते से ‘मित्र’ का बिजनेस कैसे बढ़ाएं, इसमें मोदी जी को ‘गोल्ड मेडल’ मिलना चाहिए। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि कैसे वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 609वें स्थान से दूसरे नंबर पर आ गए।उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार के अपने भ्रष्टाचार के डर को दर्शाता है।