पूसा थाना क्षेत्र की घटना पर भाकपा-माले ने जताई चिंता, 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग
पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ गांव में छत ढ़लाई के बाद मिक्चर मशीन का सामान खोलने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। भाकपा-माले ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने की भी मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीण इस घटना से बेहद आक्रोशित हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।