पूसा: खेग्रामस की प्रखंड कमिटी की बैठक,10 को प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय

0
29
Spread the love

पूसा में मनरेगा योजना में बिना योजना बोर्ड लगाएं किया जा रहा कार्य
मजदूर के जगह टेलर से होता है मिट्टी कार्य
50 प्रतिशत कमीशन लेने का चल रहा खेला : अमित कुमार
मनरेगा योजना में देवपार, कुबौली राम पंचायत में लूट
मनरेगा के सही मजदूरों को काम नही देने का लगाया आरोप

पूसा/समस्तीपुर। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की प्रखंड कमिटी की बैठक गुरुवार को देवपार पंचायत में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक ने की। वही बैठक में परवेक्षक के रूप में पूसा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार मौजूद रहे। बैठक में सर्वसहमति से विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 10 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।बैठक में हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत सभी गरीबों को 60 हजार की आय प्रमाण पत्र बनाने,2 लाख रुपया इंदिरा आवास देने,भूमिहीनों को जमीन देने आदि मांगो पर चर्चा करने के साथ मांग पूरी होने तक सड़क से सदन तक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव ने कहा कि मनरेगा योजना से पूसा प्रखंड के देवपार पंचायत स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्व विद्यालय व कुबौली राम पंचायत में लाखो रूपए का योजना चलाया गया।लेकिन एक भी वास्तविक मजदूरों को काम नही मिला।वही बिचौलिए ने फर्जी मास्टर रोल भरके लाखो की निकासी कर सरकारी राशि का बंदरबाट किया है।उन्होंने कहा की भारत सरकार के अधीन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्व विद्यालय के प्रांगण में लाखो नही करोड़ों का योजना चलाया गया।जबकि इस योजना से ग्रामीण इलाके में विकाश का कार्य होना चाहिए।वही उन्होंने मनरेगा के प्रखंड के अधिकारियो पर 50 प्रतिशत कमीशन लेकर प्रखंड क्षेत्र में कार्य कराने का आरोप लगाया है।वही मनरेगा योजना में बिना बोर्ड लगाए कार्य संचालित होने,मजदूर के जगह ट्रैक्टर टेलर से मिट्टी भराई कार्य कराने की आरोप लगाते हुए कहा की प्रखंड में लूट तंत्र पर लगाम के लिए आने वाले दिनों में जन आंदोलन किया जाएगा।मौके पर प्रखंड सचिव सुरेश कुमार,सुनीता देवी,
भाग्य नारायण राय,अजय कुमार,सरिता देवी, बबिता देवी,पूनम देवी,बतहु महतो ,सिंधु देवी,निभा देवी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here