Site icon The News15

पूसा: कृषि विश्वविद्यालय परिसर में चैत्र नवरात्रि का विधिवत समापन

 हवन व कन्या भोजन का आयोजन

पूसा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित महावीर मानस मंदिर में चैत्र नवरात्रि बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह पूजन कार्यक्रम 30 मार्च से प्रारंभ हुआ था, जिसकी पूर्ण व्यवस्था मंदिर के पुजारी गौतम मिश्रा के देखरेख में की गई।

पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आज, नवरात्रि के अंतिम दिन, विधिवत हवन और कन्या पूजन के साथ पूजा का समापन हुआ। कन्याओं को भोजन कराया गया और उन्हें उपहार स्वरूप पूजन सामग्री दी गई। पूरे कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ने सफलतापूर्वक किया।

Exit mobile version