The News15

पूसा कृषि मेला: सांसद शांभवी चौधरी ने किसानों को किया संबोधित

Spread the love

 समस्तीपुर के विकास और विश्वविद्यालय की प्रगति में सहयोग का दिया आश्वासन

समस्तीपुर/पूसा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में चल रहे तीन दिवसीय कृषि मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी एवं अधिवक्ता सायन कुमार ने शिरकत की। दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

सांसद शांभवी चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के सपने को साकार करने के लिए कृषि का उन्नयन जरूरी है। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है और सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समस्तीपुर सहित विश्वविद्यालय क्षेत्र की सड़कों का सुधार जल्द किया जाएगा। कुलपति डॉ. पी. एस. पांडे ने विश्वविद्यालय की कृषि क्षेत्र में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने मिलेट, मखाना, मशरूम से पनीर उत्पादन जैसे कई नवाचार किए हैं।

इस अवसर पर किसान मेला के पहले दिन 6000 से अधिक किसानों ने भाग लिया। मेला का संचालन डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आर. के. तिवारी ने किया।