रक्तदान में रिकार्ड बनाने की अग्रसर पुनीत जैन! 

0
13
Spread the love

99 बार रक्तदान कर चुके हैं भारतीय जैन संगठन के प्रोजेक्ट हेड 

2014 से 2019 तक गुरुग्राम स्थित फोर्टिस ब्लड बैंक के स्वैच्छिक रक्तदाता रहे हैं पुनीत जैन

द न्यूज 15 ब्यूरो 

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि ब्लड के अभाव में कितने मरीज दम तोड़ देते हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आगे बढ़कर रक्तदान में रिकार्ड बनाए तो उनकी सराहना होनी ही चाहिए। जी हां भारतीय जैन संगठन के प्रोजेक्ट हेड पुनीत जैन 99 बार रक्त दान कर चुके हैं।

दरअसल पुनीत जैन भारतीय जैन संगठन से जुड़े हैं और वह इसके प्रोजेक्ट हेड हैं। 1993 में स्थापित हुआ भारतीय जैन संगठन ( BJS)  दुनिया के सबसे बड़े जैन पंजीकृत गैर सरकारी संगठनों में से एक है। रक्तदान व्हाट्सएप ग्रुप 2 साल से इसकी एक शाखा है। पुनीत इस समूह का प्रोजेक्ट हेड हैं और 99 बार रक्तदान कर चुके हैं। 78 बार रक्त और 21 बार थैलेसीमिया और डेंगू के रोगियों के लिए एसडीपी प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। 2014 से 2019 तक पुनीत जैन गुरुग्राम स्थित फोर्टिस ब्लड बैंक के स्वैच्छिक रक्तदाता रहे हैं। वह कई रक्तदान व्हाट्सएप ग्रुप जैसे 9266666666, RAKT मिशन, RSYS आदि से जुड़े हैं।
पुनीत जैन 2023 से 2025 तक राजीव गांधी कैंसर और अनुसंधान संस्थान में लगातार एसडीपी रक्तदान कर रहे हैं। पुनीत जैन लायंस ब्लड बैंक, फ्रीडम ब्लड बैंक और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी आदि के साथ नियमित समन्वय में हैं। गुरु तेग बहादुर अस्पताल, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली आदि ने इन-हाउस ब्लड कैंप का विकल्प दिया है।
मेदांता अस्पताल, गंगाराम आदि में मरीजों की संख्या अधिक है। पद्म श्री पुरस्कार विजेता जितेंद्र सिंह शंटी ने पुनीत जैन को दो बार सम्मानित किया है। पुनीत जैन रक्तदान के लिए अपना जीवन बलिदान करने के बात करते हैं। समाज के कल्याण के लिए पुनीत जैन ने विवाह भी नहीं किया। पुनीत जैन का कहना है कि हमारा आदर्श वाक्य है जीते जी रक्तदान मरणोपरांत अंगदान। उनका कहना है कि वह 10 से अधिक कैंसर रोगियों की मदद करने में सफल रहे हैं। उन्हें समाज द्वारा रक्तदान के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। कई मीडिया चैनलों ने उनके  लिए एक मंच बनाया जैसे कि दिल्ली न्यूज़ 7, महावीर मिशन और सभी ज़ोन टाइम्स आदि। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी से पीड़ित परिवारों के लिए मनोवैज्ञानिक राहत पर ध्यान केंद्रित किया है । पुनीत जैन का कहना है कि एक दिन वह WHO को संदेश देने के लिए सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here