Site icon The News15

Pulwama Attack की तीसरी बरसी, Rahul Gandhi ने Modi सरकार से मांगे Surgical Strike के सबूत|The News15

आज देश Pulwama Attack की तीसरी बरसी मना रहा है। साल 2019 में इस आतंकी हमले के बाद भी भारतीय सेना ने Surgical Strike की थी। उस दौरान विपक्ष के कई नेताओं ने Surgical Strike के सबूत मांगे थे। Rahul Gandhi ने भी सरकार से प्रमाण देने की बात कही थी। इसी मामले में Telangana के CM K. Chandrashekar Rao से जब सवाल किया गया तो उन्होंने भी राहुल गांधी का समर्थन किया और कहा कि इसमें गलत क्या है। 

Exit mobile version