पीआरपीसी ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े उत्साह एवं श्रद्धा भाव​ से मनाई

करनाल, (विसु) : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने इंडियन ऑयल पानीपत एससी/एसटी इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिऐशन (आईपीसेवा) के सहयोग से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े उत्साह एवं श्रद्धा भाव से मनाई ।

14 अप्रैल को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम में श्री एम. एल. डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम में पीआरपीसी के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारीगण, आईओसीयनस एवं उनके परिजन, साथ ही आसपास के गांवों के सरपंच भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट, क्विज प्रतियोगिता, ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज जैसे विविध कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
अपने संबोधन में श्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत रिफाइनरी द्वारा आस-पास के गांवों के सतत विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री एम. एल. डहरिया के नेतृत्व में रिफाइनरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वच्छता एवं बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का निर्माण, कंप्यूटरों की उपलब्धता, छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप साइकिल वितरण तथा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को मजबूती देना सराहनीय प्रयास हैं। इसके अतिरिक्त, गांवों में जल निकासी (ड्रैनेज) प्रणाली का निर्माण एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली प्रदान कर बुनियादी ढांचे को सशक्त किया गया है। बच्चों को खेलों की ओर प्रेरित करने हेतु ग्रामीण खेल महोत्सव का वार्षिक आयोजन भी एक अनुकरणीय पहल है। उन्होंने इन कार्यों के लिए श्री डहरिया का विशेष आभार प्रकट किया।
अपने संबोधन में श्री एम एल डहरिया ने कहा कि बाबा साहेब भारत के युगपुरुष हैं और हर भारतीय के दिल में उनके प्रति सच्ची श्रद्धा एवं सम्मान है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब, हमारे महान संविधान के प्रमुख शिल्पकार, एक उत्कृष्ट विद्वान, एक महान चिंतक, दार्शनिक, दूरदृशटा, अर्थशास्त्री, उदधारक एवं एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने समाज के शोषित एवं दलित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए, कई सामाजिक आंदोलनों का नेतृत्व किया। श्री डहरिया ने अपने संबोधन के समापन से पहले बाबा साहेब के आदर्श वाक्य “We are Indians, Firstly and Lastly अर्थात हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं” का भी स्मरण किया ।
इस अवसर पर श्री एम एल डहरिया ने इतने विशाल एवं विभिन्न कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक एवं भव्यता से आयोजित करने के लिए श्री ओमप्रकाश, मुख्य-महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के नेतृत्व में व आईपीसेवा के अध्यक्ष श्री विरपालजी एवं सामान्य सचिव राजेश कुमार प्रधान के नेतृत्व में सभी प्रतिनिधिगण के कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आयोजित विभिन्न प्रतियोगताओं के सभी विजेताओं को एवं आसपास के गांवों के होनहार छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *