
प्रतिभा खोज प्रशिक्षण शिविर का पटना में हुआ सफल समापन
पटना। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर, पटना में चल रहा दस दिवसीय प्रतिभा खोज बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर रविवार को सम्पन्न हुआ। इस समापन समारोह में संघ के निदेशक-सह-प्रोपराइटर, जन औषधि केंद्र (IGIMS, पटना), पवन कुमार केजरीवाल ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
पवन केजरीवाल ने यह भी बताया कि राज्य के सभी जिलों में बालक और बालिका वर्ग के लिए इस तरह के प्रतिभा खोज शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे नई प्रतिभाओं को उभारकर उन्हें राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले वर्षों में सैफ, एशियन और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में बिहार के खिलाड़ी भी प्रतिनिधित्व करेंगे।
समारोह में मुंबई में आयोजित 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली बिहार महिला टीम को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई। साथ ही, मई के पहले सप्ताह में संघ की वार्षिक कार्यकारिणी समिति और आम सभा की बैठक की जानकारी भी दी गई।
विशेष अतिथियों में उपस्थित रहे:
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल, राज्य सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता, पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव व जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर के गणित प्राध्यापक डॉ. अरुण दयाल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी संटू महाराज और प्रशांत राज समेत कई खेलप्रेमी भी मौजूद रहे। समापन के दौरान किलकारी ‘ए’ और किलकारी ‘बी’ टीमों के बीच बालक एवं बालिका वर्ग में प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें दोनों ही वर्गों में किलकारी ‘ए’ विजयी रही।