
अखिल भारतीय किसान सभा के नेता और कार्यकर्ता पाली गांव के किसानों के साथ सदर तहसील के पटवारी और कानूनगो द्वारा की गई मारपीट के विरोध में सदर तहसील पर अन्य किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत की गई- किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा सुशांत भाटी प्रशांत भाटी, बाबा संतराम किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर सहित अनेक कार्यकर्ता आज सदर तहसील पर किसानों के साथ पटवारी और कानूनगो को द्वारा की गई बदतमीजी मारपीट के विरोध में धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल रहे किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि तहसील में और जनपद के हर सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और यहां तो हद ही हो गई है कि किसान को रिश्वत नहीं देने पर मारा पीटा गया है किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि दोषी कानूनगो और पटवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए एवं विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर बरखास्त किया जाए यह किसानों के मान और सम्मान का सवाल है यदि प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो किसान संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे इस संबंध में एसडीएम सदर ने चार दिन का वक्त मांगा है और पुलिस ने एक दिन का वक्त मांगा है सभी उपस्थित किसान संगठनों ने दी गई समय सीमा के अंतर्गत कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।