जम्मू कश्मीर में अवैध कब्जे के अतिक्रमण पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती जम्मू से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन करती नजर आ रही है, और बुलडोजर की करवाई के साथ साथ वहां के लोगों पर 1अप्रैल से प्रॉपर्टी टैक्स लागू होने वाला है, वहीं कुछ लोग भी इस अतिक्रमण से नाराज़ नजर आ रहें है, इसी कड़ी में आज शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर आल इंडिया किसान सभा और जम्मू कश्मीर किसान तहरीक के दर्जन भर सदस्य अतिक्रमण के विरोध में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे, हमारे सवादाता शुभ ने इसने खास बात चीत भी करी, देखिए इस खास रिपोट के जरिए…
Jammu-Kashmir में Bulldozer की कार्रवाई से नाराज लोगों का विरोध प्रदर्शन
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2023/02/maxresdefault-94-1024x576.jpg)