जप तप के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आज़ाद ने की अगुआई
जयपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) संगठन के प्रतिनिधियों ने आज कैबिनेट मंत्री महाराज विश्वेन्द्र सिंह और मुख्यमंत्री के सलाहकार मंत्री पुखराज पाराशर से सचिवालय में मुलाकात कर पीड़ितों का भुगतान अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 के तहत 180 दिन में करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में तपजप के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद, प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल सांखी, प्रदेश महासचिव हरिगोविंद मिश्रा, बृजमोहन योगी जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा, जगवीर सिंह, गोपाल भार्गव वीर सिंह फौजदार कुशाल जैन सम्मिलित थे।
पर्यटन एवं उड्डयन मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पीड़ितों के भुगतान एवं कानून की अनुपालना की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री के सलाहकार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वह आज ही इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को ब्रीफिंग देकर जल्दी से जल्दी शासनादेश जारी करवाकर जिला कलेक्टर्स को बड्स एक्ट के अंतर्गत भुगतान अधिकारी नियुक्त करवाएंगे और सभी कम्पनीज एवं सोसाइटी के पीड़ितों का भुगतान सुनिश्चित करवाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बड्स एक्ट 2019 के तहत भुगतान अधिकारी डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता को नियुक्त किया है जो केवल क्रेडिट सोसाइटीज के पीड़ितों के भुगतान के दावे ऑनलाइन स्वीकार करता है जबकि एक्ट में साफ साफ लिखा है कि राज्य सभी ठगी पीड़ितों का भुगतान 180 दिन में सक्षम अधिकारियों के माध्यम से करेगा।