वैशाली।संवाददाता।
गोरौल प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर सोवर को बाबा साहेब डॉ . भीमराव अंबेडकर की 135 जयंती समारोह मनाया गया। समारोह में बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।गोरौल प्रखंड मुख्यालय मे प्रमुख मुन्ना कुमार, बीडीओ उदय कुमार, बीससूत्री सध्या अशोक कुमार सुबोध कुमार आदि लोगो ने बाबासाहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।लोदीपुर मे जयंती समारोह का अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष व पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने किया, जबकि संचालन संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख मुन्ना ने कहा की बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने समाज में ऊंच-नीच ,जाति प्रथा,भेदभाव को खत्म करने का काम किया। आज जो संविधान हमारे देश में लागू है उस संविधान के निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की अहम भूमिका रही है। वे संविधान सभा के अध्यक्ष रहे हैं । हमें जो अधिकार और कर्तव्य दिए गए हैं यह संविधान की देन है। समाज के सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाये और संगठित होकर ही आगे बढ़ सकेंगे और बाबा साहब के सपनों को साकार करेगें। वही राजद जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कहा की बाबा साहब ने समाज में, भेदभाव को खत्म करने का काम किया। अपने कर्म एवं शिक्षा बदौलत ही पहचान बनाया जा सकता हैं।वही मुखिया बैद्यनाथ राम ने कहा कि बाबा साहब ने जिन चुनौतियों को,सामाजिक प्रताड़नाओं को झेलकर डा. बाबा साहेब ने सफलता के सोपान गढ़े,उससे सीख लेने की जरूरत है। वही शिक्षक अनिल कुमार मितभाषी ने कहा कि बाबा साहब जिन चुनौतियों को,सामाजिक प्रताड़नाओं को झेलकर डा. अम्बेदकर ने सफलता के सोपान गढ़े,उससे सीख लेने की जरूरत है। इस कार्यक्रम को प्रमोद कुमार यादव,विभीषण दास,सरपंच राम विलास राम,मंजय कुमार राम,विशाल कुमार पासवान, भोला पासवान,राम ईश्वर राम,दशरथ पासवान,लालू राय, दीपक कुमार, गणेश पासवान सहित अन्य ने बाबा साहेब के जीवनी पर चर्चा की । वही कटरमाला पंचायत में जन सुराज पार्टी के द्वारा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। और प्रखंड अध्यक्ष कुमार शिव बसंत संतोष साह,अशोक ठाकुर ने बाबा साहब के योगदान पर चर्चा किया।प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात कुमार ने जयंती पर बच्चो के बीच कॉपी, किताब और कलम देकर उन्हें सम्मनित किया।
Leave a Reply