The News15

तुरकौलिया में किसान सम्मान निधि योजना पर कार्यक्रम, गन्ना मंत्री ने किया उद्घाटन

Spread the love

तुरकौलिया। किसान भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन किसानों के लिए खास और खुशी का है। प्रधानमंत्री ने देशभर के किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं, जिसमें बिहार के 80 लाख किसानों को 1600 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है और कई योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपक शर्मा, राजकिशोर शर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, मुकेश सिंह, राजेश्वर प्रसाद सहित कई कृषि अधिकारी, कृषि समन्वयक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।