धार्मिक आस्था से परिपूर्ण भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से प्रात मनाया गया जिसमें पेड़ पर हंडिया लड़का कर बालकों द्वारा एक के ऊपर एक चढ़कर हंडिया छूने का कार्यक्रम किया गया । इसमें 8 से 80 वर्ष की आयु तक सभी पार्क प्रेमियों द्वारा सहभागिता की गई । कार्यक्रम का आयोजन वरुण शर्मा जी द्वारा किया गया । आकर्षण का केंद्र रहा अनेकों वरिष्ठ पार्क प्रेमियो द्वारा आंख पर पट्टी बांधकर पेड़ पर लटकी हंडिया को छूने का प्रयास किया ।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने आत्मीयता के साथ आनंद की अनुभूति की । पप्पू चौपाल के चेयरमैन श्री सुशील जैन जी अपनी ही अंदाज में खुशी का ख़ज़ाना बिखरते दिखाई दिये ।