The News15

professor Ratan Lal- ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर महिला पत्रकार पर बरसे छात्र

professor Ratan Lal, DU Professor Bail, Gyanvapi Mosque

Spread the love

DU प्रोफेसर  professor Ratan Lal का शिवलिंग को लेकर आया था विवादित बयान

professor Ratan Lal- प्रोफेसर का कार्य आपने शिक्षा देना सुना होगा। परंतु जब वही गुरू शिक्षा में गलत शिक्षा दें और छात्रों के भड़काए तब उस शिक्षित गुरू की शिक्षा पर कई सवाल खड़े होते हैं। और उनकी शिक्षा दिए छात्र जब एक महिला के वजूद पर सवाल उठाए तब आप सोच सकते हैं। कि उस प्रोफेसर  (professor Ratan Lal) द्वारा क्या शिक्षा दि जाती होगी। जानिए पूरी कहानी।

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) विवाद आजकल चर्चोओं में हैं। इसको लेकर अलग-अलग लोग बयानबाज़ी भी कर रहे हैं। कई लोग ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग और कई लोग मस्जिद में हिंदू अवशेष न मिलने का दावा कर रहें हैं। इसी सब के बीच DU के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. रतनलाल ने एक पोस्ट लिखकर स्नातन धर्म पर टिप्पणी की। इसी पर आज हम आपको डिटेल में जानकारी देंगे।

click here – DU Professor Ratan Lal पर पूछा सवाल तो महिला पत्रकार से भिड़ा बहुजन समता दल

दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रतनलाल (professor Ratan Lal) ने पिछले दिनों एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि “य़दि शिवलिंग है तो लगता है शायद शिव जी का भी खतना कर दिया गया था।”

इसके बाद हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रतनलाल को पुलिस ने गिरफतार कर लिया था। उनके इस पोस्ट के बाद हिंदू कॉलेज के कई छात्रों ने धरना प्रर्दशन किया और उनकी रिहाई (DU Professor Bail) की मांग भी की। कई छात्र उनके इस बयान के कारण गुस्से मे भी नज़र आए थे। जो कह रहे थें। कि डॉ. रतनलाल के बयान के कारण स्नातन धर्म और मुस्लिम धर्म दोनों की भावनाएं आहत हुई हैं।

 

professor Ratan Lal, DU Professor Bail, Gyanvapi Mosque
professor Ratan Lal

जिसके बाद ये विवाद और गर्मागया तब से लेकर अब तक इस मुद्दे पर कोई न कोई टिप्पणी सामने आती रहती है। हालांकि डॉ. रतनलाल को जेल से रिहा (DU Professor Bail )कर दिया गया हैं। इसी बीच कई ऐसी घटनाएं हुई जिससे मामले काफी हवा मिली।

Also Read–  ट्रैफिक पुलिस अब बेवजह नहीं कर पाएगी आपकी कार की चैकिंग

पत्रकार के वजूद पर उठाए सवाल 

इस मुद्दे को कवर करने कई मीडिया हाउस गये। जब दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के बाहर वहां के छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तब वहां मौजूद एक महिला रिर्पोटर के साथ बहुमत समता दल का समर्थक अभिषेक जाटव ने डॉ रतनलाल के समर्थन में जमकर बहस भी की।

Click here- यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

इन सबके बीच बहुजन समता दल के सर्मथक ने महिला पत्रकार के वजूद पर कई सवाल उठाए। और महिला पत्रकार को अपने कर्तव्य निभाने में बाधा बनें। जब एक पत्रकार अपना कार्य कर रहा हो और उनके काम मे बाधा बनने वाले छात्रों कों आप किस रूप में देखते हैं। नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपनी रॉय जरूर बताएं। और प्रोफेसर डॉ रतनलाल (professor Ratan Lal) के द्वारा दिए गया बयान आपको कितना सही लगता हैं। इस पर भी अपनी रॉय करके चर्चो जरूर कीजिए।