करनाल (विसु)। नीलोखेड़ी के एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार एसडीएम कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय व बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में क्रिड से संबंधित आई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सरकार की अनुकरणीय पहल हैं। समाधान शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविरों को आयोजित करने का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम कर जनता को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।