द न्यूज 15
प्रिंयका-निक की रोमांटिक होली : दोनों ने एक दूसरे को किस करते हुए भी अपनी एक फोटो शेयर की है। एक तस्वीर में जहां निक जोनस हाथों में गुलाल लेकर किसी को रंग लगाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में प्रियंका चोपड़ा गुलाल लेकर एन्जॉय करती दिख रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उनकी फिल्म वक्त का गाना लिखा, ‘Do me a favor.. let’s play holi.’ हालांकि इसके आगे प्रियंका ने लिखा- सॉरी… मुझे खेलनी ही पड़ी।
दोस्तों और फैमिली को कहा शुक्रिया : प्रियंका चोपड़ा ने कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उस वक्त में जब पूरी दुनिया डरा हुआ महसूस कर रही है, तब थोड़ी सी मौज मस्ती कर पाना वाकई खुदा की नेमत है। हैप्पी होली सभी को। हमारी फैमिली और सभी दोस्तों का शुक्रिया जिन्होंने ऐसे होली खेली जैसे देसी लोग खेलते हैं। आप सभी की बहुत आभारी हूं। प्रियंका निक की इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया गया है।
हर भारतीय त्योहार मनाते हैं निक जोनस : बता दें कि निक जोनस अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के साथ वो सभी भारतीय त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं जिनका भारत में बहुत ज्यादा महत्व है। इससे पहले उन्हें प्रियंका चोपड़ा के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते भी देखा जा चुका है। बात करें इन ताजा तस्वीरों और वीडियोज की जिनमें निक जोनस होली मनाते नजर आ रहे हैं तो बता दें कि उन्होंने खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।