
राजापाकर/हाजीपुर। संजय श्रीवास्तव।
UPSC परीक्षा में 141वीं रैंक हासिल करने वाले विदुपुर प्रखंड के खजबत्ता सुल्तानपुर निवासी शिक्षक त्रिवेणी यादव के पुत्र प्रिंस राज को युवा राजद नेता एवं संभावित हाजीपुर प्रत्याशी उत्पल यादव ने सम्मानित किया। उत्पल यादव ने प्रिंस को अंगवस्त्र भेंट कर मिठाई खिलाई और उनके माता-पिता को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
हाजीपुर स्थित गांधी आश्रम में आयोजित सम्मान समारोह में यादव ने कहा कि प्रिंस की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह उनके कठिन परिश्रम, मजबूत इच्छाशक्ति तथा माता-पिता और गुरुओं के सहयोग का परिणाम है कि उन्होंने UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाई।
उत्पल यादव ने यह भी उल्लेख किया कि विदुपुर प्रखंड के तीन छात्रों ने एक साथ UPSC में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र, जिला और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुरेश राय, विष्णुदेव राय, हरेंद्र राय समेत कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। सभी ने प्रिंस राज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।