अनुप जोशी
दुर्गापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा उमीदवारों के समर्थन में बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पर निशाना साधा है। पूर्व बर्दवान के साईं काँम्प्लेक्स ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मै मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं. मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं. मैं 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं.”मोदी जब तक जिंदा है तो मैं इन्हें लूटने नहीं दूंगा’ मोदी का एक ही सपना है,आपके सपनों को पूरा करना.मुझे ज्यादा से ज्यादा आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं ज्यादा से ज्यादा आपकी सेवा कर सकूं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव का नतीजा साफ है. किसी जनमत सर्वे की जरूरत नहीं है कांग्रेस पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है और तृणमूल कांग्रेस भी 15 सीटों पर नहीं जीत सकेगी।
उन्होंने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहां कि मैंने पहले ही संसद में कहा था कि उनके सबसे बड़े नेता चुनाव का सामना नहीं करेंगे और भाग जाएंगे. वो भागकर राजस्थान से राज्यसभा के पिछले दरवाजे से संसद पहुंचीं. वायनाड में भी शहजादे चुनाव हारेंगे और इसलिए वो दूसरी सीट की तलाश करेंगे. अब वो अमेठी में लड़ने से डर रहे हैं अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं डरो मत मैं भी इन्हें यही कहूंगा डरो मत, भागो मत. पीएम ने कहा कि देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने नहीं, देश को बांटने के लिए चुनावी मैदान का उपयोग कर रहे हैं.आगे उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में राज्य स्तरीय चयन परीक्षा 2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया को अमान्य घोषित किए जाने पर कहां कि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में स्कूल भर्ती में जो भ्रष्टाचार किया है, वह शर्मनाक है. इस घोटाले के कारण कई योग्य उम्मीदवारों को नुकसान उठाना पड़ा है.मै चाहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सजा मिले, लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि निर्दोषों को इसका खामियाजा भुगतना पड़े.भाजपा ऐसे ईमानदार उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और उन्हें कानूनी मदद मुहैया कराकर उनके लिए लड़ेगी।