प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत मिलने वाले 2000 हजार रुपये 12 करोड़ किसानों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर दो अकटूबर को मिल सकते हैं। दरअसल बीते कुछ समय से ऐसी खबरें चल रही थीं कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त 30 सितम्बर तक ट्रांसफर कर देगी। हालांकि किसानों को अब भी 12वीं किस्त के तहत मिलने वाले 2000 हजार रुपये का इंतजार है। ऐसे में सवाल उटता है कि आखिर कब तक किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये आएंगे। दो अक्टूबर यानी कि कल दो अक्टूबर को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है।
दरअसल दो अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिये थे। उन्होंने ही जय जवान, जय किसान का भी नारा दिया था। इसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी किसानों के लिए संघर्ष किया था। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के लिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करने का यह सबसे सही दिन है।
दरअसल केंद्र सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत सरकार हर साल आर्थिक रुप से कमजोर किसानों को 6000 रुपये देती है। यह रकम तीन समान किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में 2000 रुपये ट्रांसफर किये जाते हैं। किसानों के खाते में अब तक कुल 11 किस्त के पैसे आ चुके हैं। आखिरी किस्त 11,19,83,555 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये गये थे। अब 12वीं किस्त के लिए 12 करोड़ से ज्यादा लोग दायरे हैं हैं। हालांकि इसके लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है।
Leave a Reply