सरकारी स्‍कूल में अपने बच्‍चों का दाख‍िला नहीं करवा पाए संत रव‍िदास मंद‍िर के पुजारी, प्रधानमंत्री को सुनाई द‍िक्‍कत

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (16 फरवरी ) को संत रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्तिथ गुरु रविदास आश्रम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी सुबह ही मंदिर पहुंच गए और पूजा-अर्चना के बाद भजन कीर्तन भी किया। पीएम मोदी ने भजन-कीर्तन के दौरान मजीरा भी बजाया और वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर के पुजारी पंडित रामसहारे शुक्ला से मिलकर उनका हलचल जाना।
पुजारी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि पीएम ने मुझसे आकर पूछा कि कहां पर रहते हो? इसके जवाब में पुजारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में रहता हूं। पीएम मोदी ने आगे पूछा कि बच्चों को स्कूल पढ़ा रहे हैं? इसके जवाब में पुजारी ने पीएम को बताया कि सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए दो बार श्रावस्ती के सांसद के पास गया था, लेकिन किसी कारणवश एडमिशन नहीं हो सका। पुजारी ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को अपने पास बुलाया और कहा कि आदेश जी, पंडित जी के काम की जो भी प्रक्रिया है देखिए और उसको कराइए। पुजारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस व्यवहार के बाद मैं भावुक हो गया।
पीएम मोदी ने संत रविदास जयंती के अवसर पर ट्विट करते हुए लिखा कि, “रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।” पीएम मोदी संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद भजन कीर्तन में भी शामिल हुए और इस दौरान पीएम ने काफी देर तक मजीरा भी बजाया। पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया और इसके साथ पीएम ने लिखा कि, “संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।” पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी में रविदास मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *