उत्तर प्रदेश में होली पर्व को सांप्रदायिक रंग देने की तैयारी !

0
7
Spread the love
सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ ने एक बयान जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में होली पर्व को सांप्रदायिक रंग देने की शुरुआत हो चुकी है। इस बयान में कहा गया है कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली द्वार को विवाद बनाना। संभल सीओ का अनावश्यक सांप्रदायिक बयान। मथुरा में योगी का सांप्रदायिक शंखनाद ..
जुम्मे की नमाज़ का समय परिवर्तन। इसी तरह सियासी ताकतें पूर्व नियोजित तरीकों से हवा में नफरत का जहर घोलने का कार्य करती हैं और फिर माहौल बिगड़ने पर दोष धार्मिक आस्था पर मड़ देती है। फिर कुछ दिनों तक मीडिया मिर्च मसाला बनाता है  कुछ दिन प्रशासन खूब उछल कूद करता है और  तब तक जनता हलाल हो चुकी होती है।  और फिर सब कुछ स्वतः शांत हो जाता है। लेकिन इस बीच आम जनता को बहुत तनाव और नुक्सान झेलना पड़ता है | खाश तौर पर महिलायें और बच्चे भय के माहौल में रहते हैं जिनसे उनके मन मस्तिक पर इसका घहरा असर पड़ता हैं| ,इसलिए राज्य के उच्चतम न्यायालय से अपील है कि वो इस तरह की ब्यान बाजी पर तुरंत रोक लगाए एवं नफरती बयान देने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित करें| जिससे कि रमजान और होली दोनों ही त्योहारों को आपसी प्रेम एवं सद्भाव के साथ मनाया जा सके |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here