श्री श्री 1008 रामचरित मानस महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

समस्तीपुर। जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत शोभन पंचायत के बसंतपुर गांव में श्री श्री 1008 रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन होना है। यज्ञ को सफल बनाने के लिए लगभग एक सौ‌ एकड़ भूमि को एक्वायर किया गया है जिसमें पचास एकर में पंडाल निर्माण किया जा रहा है। महायज्ञ में भागवत की 101 मूर्ति देखने को मिलेगा, जिसे अंतिम रूप देने की तैयारी जोरों पर चल रही है। महायज्ञ में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं की आने की संभावना है श्रद्धालुओं के लिए पंडाल में बैठकर राम कथावाचक स्वामी राघवाचार्य महाराज से कथा सुनेगें, यह कथा 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम को 6:30 बजे तक आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ कि व्यवस्था स्थानीय शिव शंकर झा द्वारा किया जा रहा है। शिव शंकर झा ने बचपन में ही सोचे थे, कि जब हम मुकाम पर पहुंच जाएंगे तो उसे समय अपने गांव में राम कथा का आयोजन किया जाएगा, वह दिन और समय आ चुका है। वही गाँव वालों का कहना है 50 वर्षों में ऐसा महायज्ञ पहली बार जिला में आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ की आयोजन से हम लोग काफी उत्साह है यज्ञ में आए हुए श्रद्धालुओं को सेवा करने का मौका मिलेगा हम गांव वासियों तन मन धन से यह यज्ञ को सफल बनाने का हर प्रयास कर रहे है। एक सौ शौचालय का निर्माण किया गया है वही स्नान करने के लिए दो दर्जन जगह को चिन्हित कर व्यवस्था किया गया है। महायज्ञ का मुख्य आयोजन करता शिव शंकर झा, सहयोगी बैजनाथ झा, गोपाल झा, राघवेंद्र कुमार झा, राम दिनेश चौधरी, रविंद्र कुमार ,गौरी शंकर झा, विमलेश झा ,मनीष कुमार झा ,ललित कुमार साहनी, आदित्य कुमार, पवन कुमार मिश्रा, राम दिनेश चौधरी, राम विजय चौधरी उर्फ मुन्ना बाबू, राम आधार चौधरी, सुशील चौधरी एवं अन्य सहयोगी हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *