नकल रहित परीक्षा का आयोजन करना हमारा लक्ष्य
करनाल, (विसु)। एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि आगामी 4 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट -यूजी 2025 का आयोजन जिले में किया जाएगा, इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पुख्ता प्रबंधों के साथ नकल रहित परीक्षा का आयोजन करना है।
एसडीएम अनुभव मेहता शुक्रवार को नीट-यूजी 2025 के संदर्भ में स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस परीक्षा से संबंधित अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर लें तथा मूलभूत सुविधाओं को देख ले की सब पूरी है या नहीं, इसके अलावा परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देशों की भी पालना करना सुनिश्चित करें। परीक्षा से संबंधित डय़ूटी मजिस्ट्रेट भी लगा दिए गए है।
एसडीएम ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इन सात परीक्षा केंद्रों में 2 हजार 496 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक आयोजित होगी और इस परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी संबंधित परीक्षा केंद्रों के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन दोपहर 2 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास सभी फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगीं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 4 मई के दिन परीक्षा केंद्रों में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए, किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि मौके पर स्वास्थ्य की दृष्टि से एंबुलेंस और स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने जीएम रोडवेज को भी कहा कि परीक्षा केंद्रों के लिए स्पेशल बस सर्विसेज प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को सायं 5 बजे से लेकर 7 बजे तक उपलब्ध हों ताकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो।
इस मौके पर डीएसपी नायब सिंह, केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में लगेगी धारा-163
बैठक में एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि 4 मई को नीट-यूजी 2025 की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-163 लागू की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा के दिन प्रिंटिंग स्टेशनरी व फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगीं। परीक्षा केन्द्रों की पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।