पोस्टर प्रस्तुतीकरण और संभाषण कार्यक्रम आयोजित

0
2

-छात्राओं ने दिखाई विषयगत समझ
-प्राचार्य ने किया उत्साहवर्धन

मुजफ्फरपुर । महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में आज स्नातक की छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रस्तुतीकरण और संभाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि पोस्टर प्रस्तुतीकरण न केवल विषय की गहरी समझ को उजागर करता है, बल्कि यह छात्रों में रचनात्मकता और प्रस्तुतीकरण कौशल को भी विकसित करता है। उन्होंने कहा कि “जिसकी जैसी समझ होती है, उसका प्रस्तुतीकरण भी वैसा ही होता है।”

इस कार्यक्रम में संजना, रंजना, सौम्या, मनीषा, सुशीला, चेतना, निधि, निशा समेत कई छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. नीरजा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षिकाओं में डॉ. मैरी मरांडी, डॉ. नेहा रानी, डॉ. आशा सिंह यादव, डॉ. रिंकु कुमारी, डॉ. प्रांजलि, डॉ. आभा कुमारी, डॉ. नील रेखा तथा डॉ. प्रियम फ्रांसिस की गरिमामयी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here