Lok Sabha Election Preparation : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव

0
228
Lok Sabha Election Preparation, Disbanded SP Units, Accountability of Defeat can be Fixed 
Spread the love

Lok Sabha Election Preparation : पार्टी अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष छोड़ भंग की सपा की सभी इकाइयां 

Lok Sabha Election Preparation : लखनऊ अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उप चुनाव हारने के बाद अब अखिलेश यादव संगठन मजबूती में लग गये हैं। अखिलेश यादव अब नया संगठन बनाने में लग गये हैं। अब वह आम चुनाव को जीताने वाला संगठन तैयार करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी युवा संगठनों, महिला सभा, सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्षों समेत जिले से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक को भंग कर दिया है।

Lok Sabha Election Preparation, Disbanded SP Units, Accountability of Defeat can be Fixed 

Also Read: विपक्ष के खिलाफ बड़ा हथियार साबित हो रहा है बीजेपी का वंशवाद पर बोला जाने वाला हमला

Disbanded SP Units : अखिलेश यादव ने इस निर्णय की जानकारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये दी है। मतलब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के अलावा Disbanded SP Units। दरअसल समाजवादी पार्टी को लोकसभा के उप चुनाव में आजमगढ़ और रामपुर सीटों को गंवाना पड़ गया है। समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव में भी कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

 यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

Accountability of Defeat can be Fixed : यह माना जा रहा है कि अखिलेश यादव 2024 के आम चुनाव के लिए नया संगठन तैयार करेंगे। अखिलेश यादव आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों के अलावा एमएलसी चुनावों के लिए जवाबदेही तय कर सकते हैं। हालांकि काफी समय से खुद अखिलेश यादव पर वातानुकूलित कमरों की राजनीति करने का आरोप लग रहा है। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को बंगलों की राजनीति छोड़कर सड़कों पर उतरने की नसीहत दी थी।

Lok Sabha Election Preparation, Disbanded SP Units, Accountability of Defeat can be Fixed 

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उप चुनाव में अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार न करने पर उन पर उंगली उठी है। वैस भी अखिलेश यादव विपक्ष की मुख्य भूमिका में रहते हुए भी आंदोलनों से दूर रहते हैं। संगठन में भी आंदोलन के लगभग सभी रास्ते उन्हें बंद कर रखे हैं।

मासिक बैठक में मात्र पदाधिकारियों को ही जाने की इजाजत है। नेताजी के समय में मासिक बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा दूसरे लोगों को भी बुलाया जाता था। अखिलेश यादव जिस तरह से संगठन चला रहे हैं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं के अपनी बात रखने का मौका बहुत कम मिलता है। ऐसे में अखिलेश यादव का Lok Sabha Election Preparation कैसा होगा, यह तो समय ही बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here