रामचरितमानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर विवाद मचा हुआ है इस पर ये भी कहते नज़र आ रहे हैं कि रामचरितमानस पर भरोसा नहीं। उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस की विवादित पंक्ति को लेकर बहस-मुबाहिसा जारी है। अब सपा विधायक पल्लवी पटेल ने तुलसीदास को संत नहीं बल्कि एक अनुवादक बताया है और कहा है कि वह रामचरितमानस में भरोसा नहीं करतीं। रामचरितमानस की चौपाई में गलत ये है कि उसमें शूद्र बोला जाता है और लोगों के दिमाग में शू्द्रों के लिए जो हमेशा से रहा है, जिस प्रकार से दमन किया गया है, जिस प्रकार से शोषण हुआ है, वो हटना चाहिए। इन्हीं बातों के साथ रामचरित्र मानस पर राजनीति शुरु हो गई है। देखिए पूरी रिपोर्ट सिर्फ The News15 पर।
राजनीति के चक्कर में राजनेताओं ने धर्म को डाला खतरे में!
