बिहार में सीएम फेस को लेकर सियासी बयानबाज़ी

0
8

 सैनी की टिप्पणी पर मचा घमासान, एनडीए ने दी सफाई

दीपक कुमार तिवारी। पटना/नई दिल्ली।

पटना में सियासी हलचल उस समय तेज हो गई जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि “बिहार में विजय का परचम सम्राट चौधरी फहराएंगे”। इस बयान को लेकर एनडीए में असहजता देखने को मिली और भाजपा को स्थिति स्पष्ट करने के लिए आगे आना पड़ा।

सैनी की इस टिप्पणी पर विपक्षी राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद की अंदरूनी खींचतान है। उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना 20 साल पुरानी गाड़ी से करते हुए कहा कि बिहार को अब नया सीएम चाहिए।

हालांकि भाजपा और जेडीयू दोनों ने मिलकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। हरियाणा भाजपा के मीडिया समन्वयक ने सफाई दी कि सैनी का आशय सिर्फ यह था कि एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगी। बिहार भाजपा प्रमुख दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

सम्राट चौधरी ने खुद को सीएम पद की दौड़ से बाहर बताया और अमित शाह की उस घोषणा की याद दिलाई जिसमें उन्होंने नीतीश को एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा बताया था। जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी कहा कि “कोई क्या कहता है, इससे फर्क नहीं पड़ता – नीतीश ही चेहरा हैं।”

राजनीतिक संकेत:

सैनी के बयान से उपजा विवाद एक बार फिर यह दिखाता है कि बिहार में एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं, बावजूद इसके कि सार्वजनिक रूप से सभी दल नीतीश को अपना नेता घोषित कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here