नोएडा। गांव शहदरा सेक्टर -142, नोएडा पर प्रत्येक मंगलवार शाम के वक्त वर्षों वर्षों से लगते आ रहे सप्ताहिक बाजार के दुकानदारों को थाना सेक्टर- 142, नोएडा पुलिस द्वारा परेशान करने/ रोजगार करने से रोकने की शिकायत और बाजार को पूर्व की भांति लगने दिए जाने की मांग को लेकर आज वेंडर्स ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू नेता रामस्वारथ, किसान सभा जिलाध्यक्ष व सीपीआई (एम) जिला सचिव कामरेड डॉक्टर रुपेश वर्मा के नेतृत्व में डीसीपी महोदया सेंट्रल पुलिस नोएडा को उनके कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जिस पर उन्होंने न्यायोचित कार्रवाई करते हुए वेंडर्स की समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को दिया।
वेंडर्स का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर- 142 के कुछ पुलिस कर्मी अंजार नाम के व्यक्ति से अवैध वसूली करवाने की नीयत से नियम व संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाकर वेंडर्स को परेशान कर रहे हैं और उन्हें रोजगार करने से रोका जा रहा है। उक्त पूरे प्रकरण से डीसीपी मैडम को अवगत करा दिया गया है और उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन हमें दिया है। और यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उक्त मसले पर फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।