Site icon The News15

स्कूल जाने के रास्ते फरार युवती की पुलिस ने की बरामदगी, प्रेमी के साथ निकाह संपन्न

वैशाली। वैशाली जिले के गोरौल क्षेत्र के आदमपुर गांव की एक युवती, जो स्कूल के लिए घर से निकली थी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, को पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके बाद मंगलवार को दोनों के परिजनों की सहमति से प्रेमी युगल का निकाह कराया गया।

घटना 15 अक्टूबर की है, जब आदमपुर निवासी मो. मोनिफ की बेटी शमा प्रवीण स्कूल जाने के बहाने घर से निकली और अपने प्रेमी मो. साजिद के साथ फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवती का पता नहीं चला, तो उसकी मां ने अपहरण का मामला दर्ज कराया।

पुलिस को दो दिन पहले सूचना मिली कि युवती मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के करजा गांव में है। इस सूचना पर सहायक पुलिस निरीक्षक उमाकांत सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद किया। साथ ही, उसके प्रेमी मो. साजिद को भी करजा थाना के पकड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया।

युवती को सोमवार को हाजीपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसकी उम्र बालिग साबित हुई। कोर्ट ने उसे परिजनों के सुपुर्द करने का आदेश दिया। इसके बाद मंगलवार को दोनों पक्षों की सहमति से बाबा गुलाम रसूल साह वारसी के मजार पर निकाह संपन्न हुआ।

इस निकाह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और प्रेमी युगल को आशीर्वाद देने पहुंचे। सहायक पुलिस निरीक्षक उमाकांत सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति से यह निकाह संपन्न हुआ।

Exit mobile version